6297 स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों की माताओं को कराई गईं गतिविधियां

शिमला। प्रदेश के 6297 स्कूलों में शनिवार को प्री प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों की माताओं की मासिक बैठकें आयोजित की गईं। इसके लिए समग्र शिक्षा की ओर से इन सभी स्कूलों को एजेंडा भेजा गया था। इस एजेंडे के अनुरूप ही माताओं को जानवर, फल, पक्षी और यातायात के साधनों से संबंधित गतिविधियां कराई गईं। माताओं को जानवर, फल, पक्षी और यातायात के साधनों अलग अलग चित्रकार्ड दिए गए। माताओं को सही चित्र की पहचान कर इनको बॉक्स में डालना था। इसके बाद माताओं से बातचीत की गई और उनको चित्र कार्ड का तैयार वीडियो भी दिखाया गया। माताओं को बताया गया कि वे अपने आसपास की ज्यादा से ज्यादा चीजों से बच्चों को अवगत कराएं ताकि वे जानवर, फल, फूल और लोगों के नाम आसानी से पहचान सकें। इससे बच्चों का शब्द संग्रह ( वोकैब्यूलरी) बढ़ेगी। माताओं को बताया गया कि वे आसपास की चीजों के बारे में अपने बच्चों से बातचीत करें। बच्चों के पास जितने ज्यादा शब्द होंगे और जितना वे आसपास की वस्तुओं की पहचान कर पाएंगे, उतना ही उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा।
इसके बाद माताओं के साथ वर्कशीट शेयर की गई, जिसमें बताई गतिविधियों को वे घर पर अपने बच्चों को कराएंगी। इस वर्कशीट में मच्छली, म्यूजिकल ड्रम, गिलास, पेन और टाइम बता रही घडियों के सेट दिखाए गए और जिनमें से माताओं को विभिन्नता वाली चीजों की पहचान करनी थी। इस गतिविधि को माताओं को अपने बच्चों के साथ बैठक घर पर कराना है।
उल्लेखनीय है कि समग्र शिक्षा हिमाचल ने दिसंबर 2023 में “पहली शिक्षक-मां ” कार्यक्रम शुरू किया था। इसके तहत प्री प्राइमरी के बच्चों से संबंधित माताओं के साथ मासिक बैठकें व कार्यशालाएं की जा रहीं हैं, जिनमें बच्चों के शिक्षण एवं देखभाल से संबंधित व्यवहारिक बातें बताई जा रही हैं। इसके अलावा मोबाइल फोन पर हफ्ते में दो बार ( यानी मंगलवार व शुक्रवार ) गतिविधियां कराने संबंधी मैसेज भी भेजे जा रहे हैं. प्रदेश में 50 हजार से ज्यादा माताओं को इस कार्यक्रम से जोड़ा गया है, जिसकी सहायता से माताएं घर पर बच्चों की शिक्षा और देखभाल बखूबी कर पा रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *