मनाली। मनाली तहसील के अंतर्गत पतलीकूहल से सटे माहिली में एक मर्डर का मामला सामने आया है। आरोप है एक पत्नी ने अपने पति के सिर पर रॉड मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच अक्सर छोटी-मोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहा था। फिलहाल, आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार
मृतक की पहचान, 40 वर्षीय अशोक कुमार, पुत्र रतनलाल गांव गिलासी डाकघर दाभला तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। अशोक पेशे से ट्रैक्टर चालक था और पत्नी 36 वर्षीय निकिता के साथ फल उत्पादक संघ कार्यालय माहिली नग्गर में चौकीदार था।