शिमला। वीरवार शाम से बड़ैहरी के जंगल में भड़की आग सुबह तक जतोग छावनी तक पहुंच गई । आगजनी के कारण अमूल्य वन सम्पदा, वन्य प्राणियों, पक्षिओं और पर्यावरण की भरी क्षति हुई है । निश्चित तौर से यह जाने अनजाने में मानवीय लापरवाही है । इसके दुष्प्रभाव से हम सभी प्रभावित होंगे ।