शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण के तहत कुछ दिन पहले दिन बीमा सखी योजना चलाई। जिसके तहत युवा महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसी कड़ी में एलआईसी की माल रोड़ की शाखा में आज बीमा सखी के तहत बीमा उत्पाद के बारे में जानकारी दी गई।
शाखा में प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य राजेश धीमान ने बीमा की दो मुख्य पॉलिसी समझाई। शाखा के मुख्य प्रबंधक संजीव करोल ने एलआईसी के महत्व को समझाया उन्होंने बताया कि एलआईसी की स्थापना 1 सितंबर 1956 को हुई थी आज एलआईसी की टर्नओवर 51.21 लाख करोड रुपए है जो कि तीन देशों की जीडीपी से अधिक है।
एलआईसी का मुख्यालय मुंबई में है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष में 2 करोड़ 3हजार पॉलिसी धारकों ने ₹4.75लाख करोड रुपए अर्जित किया। उन्होंने आगे बताया कि 63% शेयर अकेले एलआईसी का है। एलआईसी का क्लेम सेटेलमेंट 98.14% है। बीते वर्ष में 3.42 करोड़ के क्लेम दिए हैं। एलआईसी की Soverign गारंटी है। हमारे पैसों की गारंटी गवर्नमेंट आफ इंडिया की है। आज बैंक में चाहे जितना मर्जी पैसा जमा हो, गारंटी केवल 5 लाख की है। इसी तरह एलआईसी में पैसों की 100 प्रतिशत गारंटी है। पिछले 10 सालों में बैंकों में 3% ब्याज घटा है। वर्तमान में केवल 5 से 7% ब्याज है। आने वाले समय में यह ब्याज और कम होंगे।
शाखा प्रबंधक ने टेवल न.715 जीवन आनंद पॉलिसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसी तरह टेवल न.771 जीवन उत्सव पॉलिसी के बारे में बताया।