नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत भारद्वाज शिक्षण संस्थान करसोग में जागरूकता कैंप आयोजित

करसोग। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत नशे से बचाव और इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता हेतु भारद्वाज शिक्षण संस्थान (बीएड कॉलेज) करसोग में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में सहायक लोक संपर्क अधिकारी करसोग, संजय सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जागरूकता कैंप में
तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा ने कहा कि नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत प्रदेश भर में नशा निवारण से सम्बंधित अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिसके अन्तर्गत ही करसोग में भी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की पहल स्वस्थ मंडी, नशा मुक्त मंडी के सपने को साकार करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि अभियान के अन्तर्गत क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों और ग्राम पंचायतों में जागरूकता शिवरों का आयोजन कर अध्यनरत छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने के उद्देश्य से जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में आज बीएड कॉलेज करसोग में नशा निवारण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि इन कैंपों में लोगों को नशे जैसी बुराई से नाता तोड़ने और समाज से इस बुराई को समाज से खत्म करने के लिए एक जुट होकर लड़ने और
सभी को मिलकर कार्य करने की आवशयकता है। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को अपने जीवन में सफलता हेतु लक्ष्य निर्धारित कर उसको हासिल करने की दिशा में कड़ी मेहनत करनी चाहिए और प्रदेश तथा देश के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। जागरूकता शिविर के दौरान छात्रों को मेडिटेशन भी करवाया गया।

इस अवसर पर सहायक लोक संपर्क अधिकारी करसोग संजय सैनी ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाते हुए कहा कि नशा एक ऐसी सामाजिक बुराई है, जिसका प्रभाव न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य पर होता है बल्कि नशा करने वाले व्यक्ति का परिवार भी इससे प्रभावित होता है। नशा व्यक्ति को अंदर ही अंदर खोखला कर देता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाना चाहिए और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के खात्मे के लिए स्वयं आगे आना होगा। उन्होंने सभी युवा छात्रों से आग्रह किया कि यदि उनके आसपास कोई नशा करने या नशे को बेचने जैसी घटना सामने आए तो इसकी सूचना शीघ्र पुलिस और प्रशासन को देना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है। हमें युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए आगे आ कर, इसमें अपना योगदान देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *