मोदी सरकार की योजनाओं का श्रेय ले रही कांग्रेस : राजीव बिंदल

शिमला, 30 अप्रैल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने आरोप लगाया है कि प्रदेश कांग्रेस के नेता केंद्र सरकार द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट और धनराशि का श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर 1506 करोड़ का रोपवे, 1813 करोड़ की पेयजल योजना और 1600 करोड़ की फोरलेन योजना अगर किसी ने प्रदेश को दी है तो वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार है। कांग्रेस के नेताओं को केंद्र सरकार की योजनाओं का श्रेय लेना बंद करना चाहिए।

राजीव बिंदल ने रविवार को शिमला में प्रेस वार्ता में कहा कि चार महीने पहले जो सरकार सत्ता में जनता को लोक लुभावन गारंटी देकर सत्ता में आई थी, उनकी सभी गरंटिया फेल होती दिखाई दे रही है।

उन्होंने कहा कि जनता को लग रहा था कि अभी एक चुनाव गया है और अब दूसरा चुनाव आ गया है तो हो सकता है कि इनकी सभी गरंटिया पूरी हो जाएगी पर ऐसा कुछ नहीं हुआ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनके मंत्री अपनी गारंटियों से बचते हुए दिखाई दिए।

उन्होंने कहा कि शिमला नगर निगम के कई वार्डों में तो बहनों ने कांग्रेस के नेताओं को पकड़कर पूछा कि हमारे 1500 महीना कहां है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की 22 लाख बहने ,100000 युवा और सेब भगवान अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। यह सरकार तो 300 यूनिट बिजली फ्री भी जनता को नहीं दे पाई, अभी भी इनकी गरंटिया हिमाचल प्रदेश में लगभग 50000 दीवारों पर लिखी दिखाई देती है। इस सरकार का सच खुल कर जनता के सामने आया है।

बिंदल ने कहा कि इस सरकार ने कुछ कागज कल मीडिया में लीक किए थे जिसमें 10 साल के डेली वेजर, 8 साल के पार्ट टाइम और 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर कर्मचारियों का हवाला था। हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि इन सभी के लिए जो नीति बनाई गई है वह पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा बनाई गई थी यह सरकार तो अपने कार्य में चार महीने लेट चल रही है , ऐसी खबरें लीक कर यह प्रदेश के कर्मचारियों पर प्रभाव डालने का प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *