शिमला में वन मिनट ट्रैफिक प्लान लागू, सड़क जाम से छुटकारा दिलाने की पुलिस की कवायद

शिमला, 08 मई। राजधानी शिमला की स्मार्ट पुलिस ने शहर में लगने वाले भयंकर सड़क जाम से छुटकारा दिलाने के लिए वन मिनट ट्रैफिक प्लान की नई व्यवस्था को लागू किया है। इसका मकसद लोगों को यात्रा के दौरान समय की बचत करना है। इससे वाहन सवारों को जाम में फंसने से निजात मिलेगी। खास बात यह है पुलिस के इस नए प्लान से वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण पर भी कुछ हद तक विराम लगेगा। 

पुलिस का कहना है कि जब ट्रैफिक जाम नहीं लगेगा तो इससे लोगों को फायदा होगा। समय की बचत होगी व पर्यावरण को नुकसान भी नहीं होगा। जाम से लगने से प्रदूषण फैलता है वहीं गाड़ी स्टार्ड रहती है तो इंधन भी खर्च होता है।

एसपी शिमला संजीव गांधी की अगुवाई में पुलिस ने कई महीनों के ट्रायल के बाद नए ट्रैफिक प्लान को लागू किया है। पुलिस ने निजी वाहन चालकों, होटल कारोबारियों व टेक्सी संचालकों के हवाले से दावा किया है कि नए ट्रैफिक प्लान से वाहनों में सफर करने वालों का समय बच रहा है और वे पहले की तुलना में जल्दी अपने गंतव्य में पहुंच रहे हैं।

वन मिनट ट्रैफिक प्लान के तहत शहर के 16 स्थानों पर वाहनों को कुछ समय के लिए रोका जा रहा है। वाहनों के 40:20, 20:40 और 30:30 सेकंड के अनुपात में रोकने व छोड़ने का समय निर्धारित है। 40:20 के फार्मूले में 40 सैकंड के लिए वाहनों को कुछ स्थानों पर रोका जाता है और 20 सैकंड के लिए छोड़ा जाता है। इसी तरह एक अन्य फार्मूले में वाहनों को 20 सेकंड के लिए रोका जाता है और 40 सेकंड के लिये छोड़ा जाता है। जब ट्रैफिक सामान्य है तो 30:30 सैकंड के लिए ट्रैफिक रोक कर छोड़ा जाता है। पुलिस का दावा है कि इससे शहर के विभिन्न ट्राइजंक्शनों पर लगने वाली लंबी लाइने अब नहीं लगती।

संजौली, ढाली, लिफ्ट-विक्ट्री टनल स्ट्रेच, विक्ट्री टनल-लक्कड़ बाजार स्ट्रेच, रेलवे स्टेशन-विधानसभा, न्यू शिमला, छोटा शिमला और आईएसबीटी क्रॉसिंग सहित 16 प्रमुख सड़क खंडों/बिंदुओं और जंक्शनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

एसपी शिमला ने अपने कार्यालय व घर पर भी बड़ी स्क्रीन लगाई है। इसमें शहर के ट्रैफिक को लाइव देखते हैं। ट्रैफिक जाम कहां पर लगा है। इसकी पूरी मॉनिटरिंग एसपी खुद कर रहे हैं। इसके अलावा पुलिस ने कैथू में कंट्रोल रूम बनाया है। वहां से ट्रैफिक जवानों को निर्देश दिए जाते हैं।

नया ट्रैफिक प्लान कितना कारगर सिद्ध हो रहा है। इसके रियल्टी चैक के लिए पुलिस ने शोघी की तरफ से आ रहे वाहन चालक को एक पर्ची दी। उस में जब गाड़ी चली उसका समय लिखा गया। चालक को कहा गया है यह पुलिस जवान को विक्ट्री टनल पर पकड़ा देना। 39 मिनट में शोघी से गाड़ी शिमला पहुंच गई। पुलिस ने इस पर टाइम लिखा था। चालक सवारी लेकर शिमला आ रहा था ऐसे में वह ज्यादा समय कहीं पर रूका भी नहीं।

इस बीच शहर में सुबह के समय लगने वाले ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए शिमला पुलिस एक और कदम उठाने जा रही है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि नए ट्रैफिक प्लान के तहत सुबह 9:25 से 9:50 तक सोलन व शोघी की तरफ से आने वाले वाहनों को 103 के बजाए वाया टूटीकंडी आईएसबीटी लालपानी खलीणी होते हुए भेजा जाएगा। 103 से केवल बसों को ही आने की अनुमति होगी। ट्रैफिक प्लान में यह बदलाव मंगलवार से होगा।

एसपी गांधी ने बताया कि पर्यटकों के ठहरने को आरामदायक और सुखद बनाने और शिमला में उनके प्रवास को बढ़ाने के साथ-साथ स्थानीय निवासियों के दैनिक आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए वन मिनट ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है और इसके सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं।

एसपी संजीव गांधी ने बताया कि टूरिस्ट सीजन के दौरान बड़ी संख्या में वाहन शिमला पहुंच रहे हैं। अप्रैल के महीने में 9.20 लाख वाहनों का यहां आवागमन हुआ। 5.40 लाख वाहन शोघी, 2.95 लाख वाहन छराबड़ा और 1.80 लाख वाहन घनाहट्टी प्रवेश द्वारों से गुजरे। उन्होंने कहा कि बीते वीकेंड पर (शनिवार-रविवार) को इन प्रवेश द्वारों से लगभग 34 हज़ार वाहनों का आवागमन हुआ।

संजीव गांधी ने बताया कि शिमला घूमने आने वाले पर्यटकों को प्रवेश द्वारों पर पुलिस पम्फलेट वितरित करेगी। इसके जरिये ट्रैफिक जाम, वैकल्पिक सड़कों व शिमला की स्वच्छता को लेकर पर्यटकों को जागरूक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *