प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने किया अकादमिक भवनों का भ्रमण,, एचपीयू के राजनीतिक विभाग के छात्रों ने इंडक्शन के प्रथम दिन लिया भाग

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग में प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने सोमवार को विवि के अकादमिक भवनों का भ्रमण किया। एक हफ्ते तक चलने वाले इंडक्शन प्रोग्राम के प्रथम दिन पीएचडी शोधार्थियों मनजीत सिंह, नेक राम और कविता शर्मा ने समन्वयक के रूप में नए छात्रों को विवि के हर विभाग की जानकारी दी और उनमें चल रहे कोर्सेज से भी अवगत करवाया।
इससे पूर्व सुबह के सेशन में विवि की अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो ममता मौकटा ने प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को विवि विवि में एडमिशन लेने पर बधाई दी और जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उस पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रोफेसर हरीश के ठाकुर, डॉ विकास सिंह और डॉ मिनी पाठक डोगरा भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *