मनोहर हत्याकांड : भाजपा ने पीड़ित परिवार को दिए पांच लाख

शिमला, 24 जून । हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के सलूणी उपमण्डल में हुए मनोहर हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। 21 वर्षीय मनोहर का शव टुकड़ों में बरामद हुआ था। एक विशेष समुदाय के परिवार पर मनोहर की हत्या का आरोप है। प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने मनोहर के परिजनों को पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया है। प्रदेश भाजपा के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। हाल ही में भाजपा ने मृतक मनोहर के परिवार की मदद के लिए पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी।

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चंबा में प्रदर्शन के दौरान कहा कि इस राशि से मनोहर के घर-परिवार को गुजर-बसर करने में मदद मिल सकेगी.

बता दें कि प्रदेश भर में मनोहर को न्याय देने की गुहार लगाई जा रही है। इसके लिए चंबा के साथ प्रदेश भर में भाजपा नेताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किए।
मृतक मनोहर छह जून को लापता हुआ था। नौ जून को उसका शव नाले में पड़े एक बोरे के भीतर  मिला था। विशेष समुदाय के एक परिवार पर मनोहर को बड़ी बर्बरता से मौत के घाट उतारने का आरोप है। हत्यारों ने उसके शव के कई टुकड़े किये। मनोहर अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपित परिवार के पांच लोगों को गिरफतार किया है।

सोशल मीडिया में मृतक मनोहर बाकी तस्वीरें वायरल होने के बाद हिन्दू संगठन उग्र हो गए। गुस्साई भीड़ ने बीते वीरवार को आरोपियों के दो मकान को आग के हवाले कर दिया था। लोग पीड़ित परिवार के लिए न्याय हैं और आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग कर रहे हैं। इस हत्याकांड को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को निशाने पर ले रहा है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मनोहर हत्याकांड की एनआईए जांच की मांग उठाई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *