शिमला, 10 अगस्त। जायका द्वारा वित्तपोषित Himachal Pradeshवन पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन आजीविका सुधार परियोजना की ओर से गुरूवार को समरहिल के पॉटल हिल में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जायका वानिकी परियोजना के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालूगंज के 70 विद्यार्थियों ने पौधरोपण में भाग लिया.
इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं मुख्य परियोजना निदेशक (जायका) नागेश कुमार गुलेरिया, आई.एफ.एस. ने छात्रों और शिक्षकों का स्वागत किया और पौधरोपण के महत्व और Himachal Pradeshमें हरित आवरण को कैसे बढ़ाया जाए, इसके बारे में बहुमूल्य जानकारी साझा की.
उन्होंने कहा कि प्रदूषण पर नियंत्रण रखें, हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे क्योंकि पेड़ हवा को शुद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. परियोजना निदेशक श्रेष्ठा नंद ने भी छात्रों को पेड़ के मूल्य के बारे में भी जागरूक किया.
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने वन संबंधी प्रश्न पूछे जिनका गुलेरिया ने समाधान किया और छात्रों के साथ अपनी बहुमूल्य विशेषज्ञता साझा की. विद्यार्थियों और परियोजना कर्मचारियों ने इस मौके पर लगभग 100 पौधे लगाए. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालूगंज Shimla के प्रधानाचार्य केसी शर्मा, एनएसएस प्रभारी अनिल अवस्थी व विद्यालय के अन्य शिक्षक इस अवसर पर उपस्थित रहे.