शिमला, 01 जनवरी। हिमाचल की राजधानी शिमला में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हुई सड़क दुर्घटना में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई। शहर के बालूगंज थाना अंतर्गत टूटीकंडी आईएसबीटी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने 45 वर्षीय जवान को कुचल दिया।
एएसपी शिमला सुनील नेगी ने बताया कि हादसा शनिवार रात्रि 10:30 बजे के करीब हुआ, जब जवान बालूगंज से ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहा था। टूटीकंडी बस अड्डे के पास ट्रक (HP62-D0498) ने जवान का सिर कुचल डाला औऱ उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
उन्होंने कहा कि मृतक होमगार्ड जवान की पहचान शिमला के फागली निवासी दीपक (45 वर्ष) के रूप में हुई है।
एएसपी ने कहा कि ट्रक चालक को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। आरोपित ट्रक चालक के विरुद्ध बालूगंज थाने में आईपीसी की धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।