हमीरपुर, 10 दिसम्बर। हमीरपुर के मसियाणा गांव में कुलज़ा माता के मंदिर व रास्ते का निर्माण ग्राम पंचायत और ग्रामीणों के सहयोग से कराया गया है। मंदिर के नवनिर्माण व जीर्णोद्धार के उपलक्ष्य पर रविवार को हवन-यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया। प्राचीन परंपरा के अनुसार कुलज़ा माता को मसियाना गांव की कुलदेवी के तौर पर पूजा जाता है।
कुलज़ा माता मंदिर गांव के समीप एकांत जगह पर है। मंदिर स्थल तक जाने के लिए पहले पक्का रास्ता नहीं था। इससे खराब मौसम में मंदिर तक पहुंचने में काफी परेशानी आती थी। गांव के वार्ड पंच जयपाल शर्मा ने ग्राम पंचायत से धनराशि स्वीकृत करवाकर मंदिर के लिए पक्के रास्ते का निर्माण करवाया। साथ ही मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया। इस नेक कार्य में ग्रामीणों ने भी अपना सहयोग दिया। वार्ड पंच जयपाल शर्मा, गांववासी निशांत शर्मा, रूप लाल और सुनील शर्मा ने बताया कि इस प्राचीन मंदिर में ग्रामीणों की अटूट आस्था है। गांववासियों द्वारा दिये गए दान की मदद से मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया है।