शिमला, 11 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को मौसम करवट ले सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक शिमला, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में बर्फ गिरने के आसार हैं। 13 से 17 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।
राज्य में पिछले कुछ दिनों से मौसम शूष्क बना हुआ है। राजधानी शिमला में सोमवार को धूप तो खिली रही, लेकिन सर्द हवाएं चलने से मौसम में ठंडक महसूस हुई। वहीं राज्य का न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे रातें बेहद सर्द होती जा रही हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 14 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। तीन शहरों का पारा शून्य से नीचे रहा। लाहौल-स्पीति जिला का समधो -5.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थल रहा। किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान -0.6 डिग्री और कुल्लू जिला के विख्यात पर्यटन स्थल मनाली में -0.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा शिमला में 5.4 डिग्री, सुंदरनगर में 1.1 डिग्री, भुंतर में 0.4 डिग्री, धर्मशाला में 5.2 डिग्री, उना में 3.3 डिग्री, नाहन में 8.4 डिग्री, पालमपुर में 4 डिग्री, सोलन में 1.2 डिग्री, कांगड़ा में 5.5 डिग्री, मंडी में 1.7 डिग्री, चंबा में 3.7 डिग्री, डल्हौजी में 6.4 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 6.5 डिग्री, कुफरी में 4.6 डिग्री, नारकंडा में 2.5 डिग्री, रिकांगपिओ में 1.8 डिग्री, सियोबाग में 0.4 डिग्री, धौलाकूआं में 5.9 डिग्री, बरठीं में 5.5 डिग्री, पांवटा साहिब में 11 डिग्री, सराहन में 2.5 डिग्री और देहरा गोपीपुर में 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।