शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। हिमाचल के जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल स्पीति सहित जिला कुल्लू और चंबा में एक बार फिर बर्फबारी देखने को मिली है। इसके साथ ही मध्यपर्वतीय जिलों में पूरी रात जोरदार बारिश और गर्जन देखने को मिली।
मौसम विभाग द्वारा 28 से 31 मार्च तक खराब मौसम का अलर्ट जारी किया गया था, जिसमें हल्की बर्फबारी, बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ की चेतावनी जारी की गई थी। बीती रात से ही प्रदेश में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया था और सुबह के समय प्रदेश के ऊंचाई वाले जिलों में बर्फबारी का आलम देखने को मिला।