शिमला। देश भर में आज बैसाखी का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौक़े पर सुबह से देश भर के गुरुद्वारा साहिब में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. बैसाखी पर्व की धूम हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिली. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित गुरुद्वारा साहिब में भी सुबह से भजन कीर्तन का अयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने भी बड़ी संख्या में पहुंच कर मत्था टेका. इस दौरान गुरुद्वारा साहिब में गुरबाणी का पाठ भी किया गया.
जसविंदर सिंह ने देशवासियों को वैसाखी की बधाई देते हुए कहा कि सुबह से सिख सभा गुरुद्वारा साहिब शिमला में बैसाखी पर्व के अवसर पर गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ किया गया उन्होंने कहा कि इसके बाद गुरुद्वारा साहिब में भजन कीर्तन का अयोजन किया गया. जसविंदर सिंह ने कहा की श्रद्धा और विश्वास के साथ गुरु के प्रति अपने समर्पण भाव को दिखाते हुए पर्व हर्ष के साथ मनाया गया.