समग्र शिक्षा हिमाचल स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही इनके सीखने के स्तर का भी आकलन कर रहा है। बच्चों के सीखने का स्तर ( लर्निंग लेवल) जांचने के लिए समग्र शिक्षा ने दो नए चैटबॉट्स लांच किए हैं। विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से लांच किए गए इन चैटबॉट्स की मदद से कक्षा पहली से लेकर 8वीं कक्षा तक के स्कूली बच्चों का आसानी से आकलन किया जा सकेगा। शिक्षा सचिव राकेश कंवर और समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने इन चैटबॉट्स को लांच किया।
स्कूली बच्चों के उनकी कक्षाओं के अनुरूप सीखने के स्तर का आकलन के लिए विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) की ओर दो चैटबॉट्स, निपुण प्रगति (हिमाचल) और मूल्यांकन ( हिमाचल) लांच किए गए हैं। इनमें “निपुण प्रगति” चैटबॉट के माध्यम से पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों के सीखने के स्तर का आकलन किया जाएगा, जबकि “मूल्यांकन” चैटबॉट तीसरी से 8वीं कक्षा तक के बच्चों का आकलन किया जा सकेगा। वीएसके की ओर से इन चैटबॉट्स का डेमोंस्ट्रेशन भी शिक्षा सचिव राकेश कंवर और समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों को दिया गया। इस दौरान चैटबॉट्स के माध्यम से बच्चों को सवाल दिए गए जिनको बच्चों ने हल किया। ये चैटबॉट्स आसान तरीके से बच्चों के सीखने के स्तर और क्षमताओं को जांचने में सहायक हैं। इन चैटबॉट्स से स्कूली बच्चों की परफॉर्मेंस की जानकारी संबंधित शिक्षकों को तो मिलेगी ही, साथ में इसकी पूरी जानकारी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के पास भी पहुंचेगी। विद्या समीक्षा केंद्र इनसे मिले डेटा को ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर के लिए डैशबोर्ड पर प्रस्तुत करने के साथ ही इनकी विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार करेगा। इससे विभाग यह देख सकेगा कि प्रदेश के स्कूलों में बच्चे अपनी कक्षाओं के स्तर की पढ़ाई के अनुरूप सीख रहे हैं या नहीं। इसकी रिपोर्ट के मुताबिक अनुसार शिक्षा विभाग कदम भी उठा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि विद्या समीक्षा केंद्र ने पहले एआई स्विफ्ट चैट एप्प लांच किया है। इसमें छात्रों के सीखने के साथ साथ शिक्षण और प्रशासनिक कार्यों को एकीकृत किया गया है। स्विफ्ट चैट के तहत स्मार्ट उपस्थिति, शिक्षक सहायक, शिक्षण चैटबॉट्स लांच किए गए हैं। उपस्थिति चैटबॉट से शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति की दैनिक जानकारी ऑनलाइन शिक्षा विभाग को मिलने लगी है। शिक्षक सहायक चैटबॉट टीचर्स को ऑन डिमांड कार्य योजना, लेसन और डिजिटल शैक्षणिक सामग्री प्रदान कर रहा है। इसी तरह शिक्षण चैटबॉट्स से बच्चे अंग्रेजी, हिंदी, गणित सहित अन्य विषयों के अलावा पहेलियां, लॉजिक आदि का घर बैठे ही अभ्यास कर रहे हैं।