हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गोंदपुर जयचंद में अपनी बेटी आस्था अग्निहोत्री व समर्थकों के साथ मतदान किया

इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों से मुलाकात भी की।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूती देने का काम हिमाचल प्रदेश में चुनाव का महापर्व करेगा। मुकेश अगनिहोत्री ने कहा कि दल बदल, राजनीतिक मंडी जैसे गंभीर मसलों पर ,हिमाचल की जनता जनमत देगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल ने कभी भी साजिश व षड्यंत्र की राजनीति को स्वीकार नहीं किया है, पैसे के बल पर होने वाले दल बदल को स्वीकार नहीं किया है और निश्चित रूप से भाजपा व बर्खास्त विधायकों की मूवमेंट को पसंद नहीं किया है, इसलिए चमत्कारी प्रणाम आएंगे जो भाजपा ने तो कभी सोचा ही नहीं होंगे जो बर्खास्त विधायक हुए हैं, उन्होंने भी नहीं सोचा होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो लोकसभा चुनाव में भी जो सोचा था, उस मोदी लहर को खत्म करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की सरकार ने काम किया है और काम कर रही है, मजबूत सरकार है, यह सरकार किसी के तोड़ने से नहीं टूटेगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार को तोड़ने का सपना लेने वालों के सपने धराशाई हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि नया इतिहास हिमाचल का यह चुनाव लिख रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता 2019 के प्रदर्शन को याद कर रहे हैं, हर विधानसभा क्षेत्र में बढ़त को याद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जनता ने जो जनमत दिया है, वह 4 तारीख को आ जाएगा, भाजपा के नेताओं को हर महीने की चार तारीख याद करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व में अपने कैडर को खराब करने का काम किया है, उनका मनोबल तोड़ने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के अनेक नेता तो चुनाव के बाद विद्रोह की स्थिति में आएंगे ,जो भाजपा संभाल भी नहीं पाएगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि तीन और चुनाव निर्दलीयों के आने ही है और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों के जीतने के बाद भी चुनाव आएंगे। उन्होंने कहा कि हर चुनाव को कांग्रेस की सरकार जीतेगी। उन्होंने कहा कि हरोली के मतदाताओं ने जिस प्रकार से इस चुनाव में मतदान किया है, उनका आभार है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और इसमें सभी को मतदान करना चाहिए, अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए प्रयास रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में मतदान और बढे इसके लिए सबको प्रयास करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *