प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में लोकसभा चुनाव में हर को लेकर मंथन बैठक, दो दिनों तक हार के कारणों पर होगी चर्चा

CM, डिप्टी सीएम ने भाजपा पर साधा निशाना, प्रदेश में सरकार गिराने का षड्यंत्र रचने और जनता का समय खराब करने का लगाया आरोप

शिमला। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान चारों सीटों कांग्रेस की हार को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय शिमला में मंथन बैठक बुलाई गई. केंद्र के प्रतिनिधि के तौर पर पि.एल. पुनिया और रजनी पाटिल शिमला पहुंचे. बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी शामिल हुए. बैठक के बाद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा पर प्रदेश में सरकार गिराने के षड्यंत्र रचने और प्रदेश की जनता का समय खराब करने का आरोप लगाया.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हर के कारण पर मंथन होना चाहिए. इसके लिए समिति हिमाचल आई है. CM सुक्खू ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश सरकार का 14 फ़ीसदी मत प्रतिशत बढ़ा है जनता ने प्रदेश सरकार के काम पर यह मत दिया.

दिल्ली दौरे को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह कल दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रदेश के हाइड्रो प्रोजेक्ट की रॉयल्टी और BNB प्रोजेक्ट को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व जयराम सरकार ने हिमाचल के हितों के साथ समझौता किया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री से PDNA के तहत मिलने वाली सहायता राशि की मांग भी उठेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुलाकात करेंगे. आपदा के समय केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री की घोषणाओं को लेकर चर्चा करेंगे. हाल ही में प्रदेश में ED और IT की छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले एजेंसियों का दुरुपयोग होता है. एजेंसियां इनका हथियार बन गई है, ऐसे में इससे घबराने की जरूरत नहीं है

वहीं इस दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा और नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधा. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार अब सुरक्षित स्थाई और स्थिर है. भाजपा को आत्म मंथन करने की जरूरत है कि इस पूरे प्रकरण से उन्हें क्या लाभ हुआ. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को निशाने पर लिया. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की बड़ी जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष पर जाती है. नेता प्रतिपक्ष विधानसभा सीट से विधायक ले गए 6 विधायकों की विधायक चली गई. मुकेश अग्निहोत्री नैना से हड्डी के प्रदेश में भाजपा रचनात्मक पक्ष की भूमिका निभाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *