कुल्लू की लग घाटी के दड़का में एक कार नदी में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहीं, इस सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लग घाटी के दड़का में कार दुर्घटनाग्रस्त सभी लोग शालंग के रहने वाले हैं. 32 वर्षीय भूपेंद्र सिंह की घटना स्थल पर मौत हुई है. इस हादसे में 27 वर्षीय वरुण ठाकुर, हिमांशु, बॉबी घायल हुए हैं.