पैदल मार्ग पर पत्थर और मलबा गिरने से तीन यात्रियों की मौत हो गई है. जबकि, पांच यात्री घायल हो गए हैं. यह हादसा केदारनाथ पैदल मार्ग के चीरबासा में हुआ है. वहीं, घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.वहीं, इस हादसे में तीन यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिसमें दो यात्री महाराष्ट्र और एक रुद्रप्रयाग का रहने वाला है. ये सभी लोग केदारनाथ धाम की ओर जा रहे थे. वहीं, कुछ घायल यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. एक व्यक्ति का इलाज गौरीकुंड में चल रहा है. जबकि, अन्य गंभीर घायलों को रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल ले जाया गया है.