शिमला। वन महोत्सव के अवसर पर ट्रॉमा सेंटर IGMC, चमीयाणा के नजदीक टौरु में भारतीय वन सर्वेक्षण, शिमला और राजकीय प्राथमिक पाठशाला, घोड़ा चौकी, शिक्षा खंड शिमला ने संयुक्त रूप से देवदार, बान ओक, कनोर, दाड़ू आदि के 100 पौधों का पौधारोपण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सहायक निदेशक अश्वनी कुमार एवं मुखियाध्यापिका सुषमा ठाकुर द्वारा देवदार व बान ओक के पौधे लगाकर की गई। इस दौरान उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण की अपील की। उन्होंने कहा कि पौधारोपण से प्रदूषण के स्त्तर में भी कमी आती है, जिससे आने वाली पीढ़ियों का जीवन अधिक सुरक्षित हो सकता है। पौधे कई तरह से पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है।
इस अवसर पर भारतीय वन सर्वेक्षण के अधिकारी व कर्मचारी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला घोड़ा चौकी की प्रबंधन कमेटी, स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं और वन विभाग के कर्मचारी और बीट वन रक्षक पंकज भी उपस्थित रहे।