शिमला, भाजपा के दूसरी बार शिमला संसदीय क्षेत्र के चुने सांसद सुरेश कश्यप ने लोक सभा में शोन्यकाल के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र का पक्ष रखते हुए कहा मेरे संसदिय क्षेत्र में बद्दी बेरोटीवाला नालागढ़ एक बहुत ही महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र है। इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में भारत माला परियोजा के अंतर्गत फोर लेन की स्वीकृती हुई है। 2021 में इस कार्य को प्ररंभ किया गया था, लगभग 469 करोड़ रु इसके लिए सविक्रत हुआ है और इस वर्ष 2024 में ही इसके कार्य को पूर्ण होना है। इसी प्रकार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि लेकिन अभी तक इस परियोजना का मात्र 30 से 35 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हुआ है, यह फोरलेन हरियाण और हिमाचल दो राज्य से होकर जाने वाला है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण और कार्य बहुत धीमी गती से चलने के कारण, इस क्षेत्र में ट्रैफिक की भारी समस्या हो रही है। बार बार ट्रैफिक अवरुद्ध हो रहा है, जीसके कारण स्थानीय और क्षेत्र के लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मेरा भूतल परिवाहन मंत्री और केंद्र सरकार से नीवेदन रहेगा की इसका कार्य शीघ्र अतिशीघ्र पूरा किया जा सके, ताकी स्थानीय और औद्योगिक क्षेत्र के लोगों को जो दिक्कतें आ रही है उनको इन परेशानियों से नीजात मिल सके।