शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां जिला सोलन के डॉ. एम.के. शिंगरी द्वारा लिखित आत्मकथा ‘एक रिफ्यूजी सांइटिस्ट’ का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री ने डॉ. शिंगरी के कार्य की सराहना करते हुए भविष्य के नए प्रकाशनों की सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुस्तक युवाओं और नवोदित लेखकों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत साबित होगी। डॉ. शिंगरी इससे पूर्व चार अन्य पुस्तकें लिख चुके हैं।