अहमदाबाद, 10 मार्च । सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (नाबाद 150) और कैमरुन ग्रीन (नाबाद 95) की बेहतरीन पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिये हैं। दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 347 रन बना लिए हैं। ख्वाजा 150 और ग्रीन 95 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 177 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। 61 के कुल स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन ने हेड को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। हेड ने 44 गेदों में 7 चौकों की बदौलत 32 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने इसके बाद 72 के कुल स्कोर पर मार्नस लाबुशेन को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। लाबुशेन केवल 3 रन ही बना सके।
इसके बाद उस्मान ख्वाजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 151 रन के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। स्मिथ ने 135 गेंद में तीन चौकों की मदद से 38 रन बनाए। इसके बाद 170 रन के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। शमी ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को क्लीन बोल्ड किया। हैंड्सकॉम्ब ने 17 रन बनाए।
हैंड्सकॉम्ब के आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा ने कैमरन ग्रीन के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की और पांचवें विकेट के लिए 177 रन जोड़ दिये। ख्वाजा 354 गेंदों पर 20 चौकों की बदौलत 150 और ग्रीन 135 गेंदों पर 15 चौकों की बदौलत 95 रन बनाकर नाबाद हैं।
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने दो विकेट, जबकि रविचंद्रन अश्विन और रवीन्द्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।