रांची, 10 मार्च । तुपुदाना ओपी क्षेत्र के ब्लू पॉइंट खदान( तालाब) में छात्रा दीप्ति प्रकाश का शव निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम शुक्रवार को मौके पर पहुंची। खदान के तालाब में एनडीआरएफ की टीम खोजबीन शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि संत जेवियर कॉलेज की छात्रा दीप्ति दोस्तों के साथ गुरुवार को वह घूमने गई थी। इसी दौरान पैर फिसलने खदान में डूब गई थी।