नगांव (असम), 10 मार्च। स्थानीय पुलिस ने नगांव जिलांतर्गत रोहा के मनिपुरटॉप में शुक्रवार तड़के तलाशी अभियान के दौरान बकरी चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान शहीदुल इस्लाम, अब्दुल अली और सबीकुल इस्लाम के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक यह रात को डॉटसन रेडिगो कार (एएस- 02आर-7168) से एक व्यक्ति के घर से बकरियां चुराकर ले जा रहे थे। तड़के रोहा पुलिस की नियमित गश्त के दौरान शक के आधार पर वाहन की तलाशी ली गई तब इसका खुलासा हुआ।