हिमाचल विधानसभा : 14 मार्च से बजट सत्र का आगाज़, गूंजेंगे 700 से ज्यादा सवाल

शिमला, 10 मार्च। हिमाचल विधानसभा की 14वीं विधानसभा का पहला बजट सत्र 14 मार्च से शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 मार्च को अपनी सरकार का पहला बजट पेश करेंगे। बजट सत्र को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इसके लिए सरकार से लेकर विपक्ष अपने अपने स्तर से तैयारियों में जुटे हैं। विधानसभा सचिवालय ने बजट सत्र के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। बजट सत्र में 700 से ज्यादा सवाल गूंजेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि 14 मार्च को बजट सत्र की शुरुआत दिवंगत विधायक मनसा राम के शोकोद्गार से होगी। छह अप्रैल तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 18 सीटिंग रखी गई हैं। 15 मार्च को प्रश्नकाल के बाद शासकीय व विधायी कार्यों पर चर्चा होगी।

उन्होंने कहा कि इस सत्र के दौरान 16 मार्च तथा 24 मार्च गैर सरकारी कार्य दिवस के लिए निर्धारित किये गये हैं। 20, 21, 22 तथा 23 मार्च (चार दिन) को बजट अनुमानों पर चर्चा की जायेगी तथा 27, 28, 29 मार्च (तीन दिन) को अनुदान मांगों पर चर्चा की जायेगी तथा 29 मार्च को ही बजट वितीय वर्ष 2023-2024 को पारित किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि बजट सत्र के लिए सदस्यों के सवाल मिलने का सिलसिला जारी है और अब तक 700 से ज्यादा सवाल विधानसभा सचिवालय को मिल चुके हैं।

उन्होंने कहा कि विधायकों द्वारा 541 तारांकित प्रश्न पूछे जा चुके हैं। इनमें 391 सवाल ऑनलाइन और 152 प्रश्न ऑफलाइन पूछे गए। इसकी सूचना सदन में संबंधित मंत्री द्वारा दी जाएगी।

कुलदीप पठानिया ने कहा कि सदस्यों द्वारा 199 अतारांकित (अनस्टार) प्रश्न भी पूछे जा चुके हैं। इनमें 164 ऑनलाइन और 25 ऑफलाइन पूछे गए। उन्होंने कहा कि इच्छुक विधायक 25 मार्च तक प्रश्न पूछ सकेंगे।

उन्होंने कहा कि सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्न बेरोजगारी, सड़कों की दयनीय स्थिति, स्वीकृत सड़कों की डीपीआर, प्रदेश में महाविद्यालयों, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों इत्यादि का उन्नयन एवं विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की पद्पूर्ति, पर्यटन, उद्यान, पेयजल की आपूर्ति, युवाओं में बढ़ते नशे के  प्रयोग की रोकथाम, बढ़ते अपराधिक मामलों व सौर ऊर्जा, परिवहन व्यवस्था और एनपीएस/ओपीएस पर आधारित है। इसके अतिरिक्त  सदस्यों ने प्रश्नों के माध्यम से अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों  से सम्बन्धित मुख्य मुद्दों को भी उजागर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *