
करसोग। रोजगार की राह देख रहे युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। उप रोजगार कार्यालय करसोग द्वारा करसोग में कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए उम्र की सीमा भी रखी गई है। 19 से 40 वर्ष के बीच के उम्मीदवार ही इन पदों पर एप्लाई कर सकते हैं। वहीं कंपनी से संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
उप रोजगार कार्यालय करसोग के इंचार्ज रोहित गुप्ता ने बताया कि SIS सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 120 पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे जिसमें पुरुष आवेदक ही पत्र होंगे।
उन्होंने बताया कि इंटरव्यू के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं,बारहवीं और स्नातक पास रखी गई है। आवेदक की आयु सीमा 19 से 40 वर्ष होनी चाहिए । इसके अलावा शारीरिक लंबाई 168सेमी और भार 56 किलोग्राम से 95 किलोग्राम के मध्य होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवार को 17,500 रुपए से 19,500 प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा ईपीएफ, ईएसआई इत्यादि लाभ भी दिए जाएंगे।
इस दिन होंगे इंटरव्यू
27 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। रोहित गुप्ता ने बताया कि आवेदक मिल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ,आधार कार्ड और रोजगार पंजीकरण पत्र सहित उप-रोजगार कार्यालय करसोग में समय से पहुंच जाए। चयनित उम्मीदवारों को HP एवं CHD में तैनाती दी जाएगी। इंटरव्यू के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भता नहीं दिया जाएगा।