शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रियायशी एरिया मच्छी वाली कोठी के पास सड़क बड़ा हिस्सा धंस गया है। सड़क के धंसने से यातायात अवरुद्ध हो गया है। औरएक दो मंजिला इमारत भी जमीदोज हो गयी है।
सूचना के अनुसार घटना बुधवार शाम सात बजे के आस पास बताई जा रही है । शिमला के रियायशी एरिया यू एस क्लब के आगे मच्छी वाली कोटि के समीप सड़क का 20 से 30 मीटर हिस्सा धंस गया है ।स्थानीय निवासी करण से मिली जानकारी के मुताबिक सड़क के धंसने के साथ एक दो मंजिला इमारत भी जमीदोज हो गयी है । इसके अलावा बिजली का खंबा भी लैंड स्लाइड के चपेट में आ गया है और सड़क पर लटक गया है।
मच्छी वाली कोटी में 10 मकान खतरे की जद में
स्थानीय निवासी से मिली जानकारी के मुताबिक सड़क धंसने से जमीदोज हुआ मकान खतरे को ददेखते हुए पहले ही खाली करा दिए थे लेकिन अब बड़ा लैंड स्लाइड होने से अब आस पास के 10 मकान खतरे की जद में आ गए है। जानकारी के मुताबिक धंसने वाली सड़क के ऊपर की तरफ़ भारतीय सेना की आउट हाउस है। वही सड़क के नीचे घर कोलकाता के रहने वाले संजय राय का बताया जा रहा है । इसके अलावा मच्छी वाली कोठी में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा का निजी निवास सहित कुल 10 मकानो को खतरा पैदा हो गया है।
करण नंदा ने बताया कि घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि विभाग की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही राहत बचाव कार्य में शुरू कर दिया जाएगा।