ज.न.वि. ठियोग में एनएसएस के विशेष शिविर में व्यक्तित्व विकास के विभिन कार्यक्रम

ठियोग। जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 02 सितम्बर से 08 सितम्बर 2024 तक चलाया जाएगा। इस शिविर का शुभारम्भ विद्यालय मुख्यातिथि समाज सेवक राजन द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुशीला शर्मा एवं प्रोग्राम ऑफिसर नील कमल मौजूद थे । एनएसएस सेवियों ने विद्यालय के एमपी हॉल में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी महेन्द्र द्वारा एनएसएस और शिविर में होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने स्वयंसेवियों को समाज के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया और सभी के प्रति आदर सदभाव रखने की प्रेरणा दी। प्रभारी प्राचार्य सुशीला शर्मा ने कहा कि ‘मनुष्य को स्वार्थी बन कर कार्य नही करने चाहिए अपितु समाज के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलना चाहिए और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाना चाहिए। समाज सेवक राजन जी द्वारा भी अपने वक्तव्य में स्वयं सेवियों को समाज के उत्थान के लिए आपसी सहयोग से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र ने बताया कि शिविर में कुल 40 छात्र और छात्राएँ भाग ले रहे हैं। शिविर के दौरान स्वयंसेवियों के व्यक्तित्व विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और स्वयंसेवी विभिन्न प्रकार के सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के अलावा स्वच्छता अभियान, परिसर व् रास्तों की सफाई आदि का कार्य भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *