शिमला। राजधानी शिमला मस्जिद विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया। इस दौरान उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। सरकार ने यहां पहले ही धारा 163 लगा रखी है। पुलिस की ओर से हिंदू जागरण मंच के पूर्व महामंत्री कमल गौतम को हिरासत में लिया गया है।