गलुआ में ज़िला कार्यक्रम अधिकारी की अध्यक्षता में मनाया गया पोषण माह

ऊना। समेकित बाल विकास परियोजना ऊना के तहत पर्यवेक्षक वृत ऊना के तहत आंगनवाड़ी केंद्र गलुआ-1 में पोषण माह के अंतर्गत ज़िला कार्यक्रम अधिकारी नरिंदर कुमार की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि पोषण की मूल अवधारणा से अवगत करवाने तथा लक्षित वर्ग को जागरूक बनाने के उद्देश्य से 30 सितम्बर तक पोषण माह मनाया जा रहा है । इस अभियान का मूल उद्देश्य किशोर, किशोरी, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को निर्धारित पोषण के विषय में जागरूक बनाना तथा उन्हें उचित पोषण उपलब्ध करवाना है। कुपोषण से लक्षित वर्गों को बचाने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला एवं बाल विकास द्वारा आंगनवाड़ी स्तर, पर्यवेक्षक वृत्त स्तर तथा परियोजना स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनके माध्यम से लक्षित वर्गों को पौष्टिक आहार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है| उन्होंने बताया कि इस बार पोषण माह पांच थीम पर आधारित है जिसमें एनीमिया, वृद्धि निगरानी , उपरी आहार , पोषण भी पढ़ाई भी और बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी शामिल है | शिविर में पोषण अभियान के पांच सूत्र – सुनहरे 1000 दिन, एनीमिया प्रबंधन, डायरिया रोकथाम स्वच्छता, और पोष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी गई | उन्होंने कहा कि समय-समय पर गर्भवती, धात्री एवं नवजात शिशु का हेल्थ चेकअप करवाना अति आवश्यक है तथा उनका समय पर वैक्सीनेशन व टीकाकरण भी करवाया जाना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त नशे के दुष्प्रभावों बारे भी विस्तृत जानकारी दी।मिशन शक्ति के अंतर्गत ज़िला समन्वयक ईशा चौधरी ने महिलायों को विभागीय योजनायों के बारे में जागरूक किया | पोषण ज़िला समन्वयक मंज़ूर खान बताया कि गर्भवती, धात्री एवं नवजात शिशुओं को संतुलित पौष्टिक आहार लेना चाहिए, आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट के साथ-साथ मिनरल्स युक्त, कैल्शियम, आयरन युक्त आहार लेना चाहिए तथा कुपोषित और अल्प कुपोषित बच्चों की ओर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए और उन्हें किसी विशेषज्ञ डॉक्टर व डाइटिशियन से परामर्श करके उचित उपचार करवाने के साथ-साथ पौष्टिक आहार देकर उसके स्वास्थ्य में सुधार किया जा सकता है। उन्होंने सभी को निरोग रहने के लिए योग के महत्व के बारे में अवगत करवाया। पोषण ब्लॉक समन्वयक गुरमुख सिंह ने ज़िला कार्यक्रम अधिकारी और वहां पर उपस्थित लाभार्थियों को पोषण माह के दोरान सारे ब्लाक में जो गतिविधियाँ हो रही है उनके बारे में अवगत करवाया |इस अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्र गलुआ-1 में एक गर्भवती महिला की गोदभराई की गयी |इस अवसर पर पर्यवेक्षक कंचन देवी,नानकी देवी,वार्ड मेंबर परमजीत कौर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *