शिमला। राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद विवाद की गूंज पूरे प्रदेश में सुनाई दे रही है।सदन से सड़क तक तक जहां इसके स्वर गूंजे वहीं पूरे प्रदेश में हिन्दू संगठनों ने लामबद्ध होकर अवैध मस्जिद को हटाने के लिए मोर्चा खोला। संजौली में मस्जिद विवाद के बाद अब कसुम्पटी में भी बनी मस्जिद को लेकर हिन्दू समुदाय मुखर हो गया है और इस मस्जिद को हटाने की मांग उठा रहे है। मंगलवार को स्थानीय लोग डीसी शिमला के पास पहुचे ओर ज्ञापन दे कर मस्जिद को हटाने की मांग उठाई।यदि समय रहते कोई कार्यवाई नही की गई तो उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी।
पूर्व डिप्टी महापौर राकेश शर्मा ने कहा कि कुसम्पटी में जो अवैध ढांचा एक विशेष समुदाय द्वारा खड़ा किया है, उसे नगर निगम द्वारा अवैध घोषित किया गया है।उन्होंने कहा कि यह जो अवैध निर्माण किया गया है वह कभी मस्जिद धार्मिक स्थल था ही नही। वहाँ पर एक विशेष समुदाय के लोग एकत्रित हो रहे है, जिससे कि कसुम्पटी बाजार का माहौल खराब हो रहा है।उन्होंने कहा कि उपायुक्त शिमला से इस मस्जिद पर रोक लगाने तथा कार्यवाही करने का आग्रह किया ।राकेश शर्मा ने कहा कि यदि समय पर कार्यवाही नही होती तो प्रशासन, पुलिस व नगर निगम जिम्मेवार रहेंगे। क्योंकि हम स्थिति की गम्भीरता को समय पर आपके सामने ला रहे है।