रिटेल दुकानों के आवंटन से हिमाचल सरकार के राजस्व में 40 फीसदी का इजाफा

शिमला, 20 मार्च । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को सदन में आबकारी नीति पर विशेष वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि रिटेल दुकानों के आवंटन से पिछले वर्ष की तुलना में 40 फीसदी अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था परिवर्तन है। 

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष तक ठेके 10 फीसदी पर रिन्यू होते थे। उनकी सरकार ने इस व्यवस्था को बदला। इससे यह बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि 1296 करोड़ रुपए के मुकाबले इस बार ऑक्शन व टैंडर से 1815.35 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। इस प्रकार इसमें पिछले वर्ष के मुकाबले 520 करोड़ रुपए अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने चार वर्ष तक लगातार 10 फीसदी की ही बढ़ोतरी की थी। यदि इस साल भी यही नीति अपनाई होती तो राजस्व को 370 करोड़ का नुकसान होना था। उन्होंने कहा कि इस बार आबकारी विभाग से 2800 करोड़ रुपए मिलेगा और मिल्क सेस से 100 से 120 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि टेंडर और ऑक्शन पूरी पारदर्शी तरीके से हुआ है और इससे राजस्व बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *