झाकड़ी। देश की सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में झाकड़ी स्थित एनजेएचपीएस वॉलीबॉल मैदान में खेला जा रहा दो दिवसीय आंतर-प्रोजेक्ट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज़ हुआ। इस प्रतियोगिता में एसजेवीएन की विभिन्न 4 परियोजनाओं की टीमें भाग ले रही हैं और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रही हैं । कार्यपालक निदेशक/परियोजना प्रमुख मनोज कुमार व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनामिका कुमार ने वॉलीबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई। प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में एनजेएचपीएस की टीम ने सीएचक्यू की टीम को हराकर जीत अपने नाम की । दूसरे मुकाबले में आरएचपीएस की टीम ने अरूणांचल प्रोजेक्ट्स की टीम को हराकर मैच जीता ।तीसरे मैच में आरएचपीएस की टीम ने एनजेएचपीएस की टीम को पराजित किया व दिन के आखिरी मुकाबले में सीएचक्यू की टीम ने अरूणांचल प्रोजेक्ट्स की टीम को हराकर जीत हासिल की ।सभी प्रतियोगियों ने खेल भावना, उत्साह और टीमवर्क की अद्भुत मिसाल पेश की । इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे ।मुख्य अतिथि मनोज कुमार ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम कर्मचारियों के बीच सामंजस्य और सहयोग की भावना को प्रबल करते हैं और साथ ही फिटनेस व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा देते हैं। एनजेएचपीएस हमेशा से खेलों के महत्व को प्राथमिकता देता आया है और आगे भी ऐसे ही कर्मचारियों के लिए खेलों का आयोजन करने के लिए तत्पर रहेगा ।