शिमला। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च पाठशाला पुराना बाजार के छात्रों ने नगर पंचायत करसोग से एसडीएम कार्यालय परिसर तक जागरूकता रैली निकाल करसोग वासियों को स्वच्छता और साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सविता गुप्ता सहित अन्य पार्षदों ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’’ थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत करसोग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक विभिन्न स्थानों पर जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर राजकीय उच्च पाठशाला पुराना बाजार करसोग के छात्रों द्वारा क्षेत्र को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने और एक घंटा श्रमदान करने के प्रति जागरूकता हेतू शपथ दिलाई गई। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली गई जागरूकता रैली में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरिओम शर्मा, व्यापार मंडल करसोग के अध्यक्ष नवीन गुप्ता, नगर पंचायत करसोग के चुने हुए प्रतिनिधियों, कर्मचारियों, व्यापार मंडल के सदस्यों सहित स्कूल के छात्रों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित कीस्वच्छता रैली का आयोजन नगर पंचायत करसोग कार्यालय से नागरिक चिकित्सालय करसोग होते हुए एसडीएम कार्यालय तक किया गया। स्वच्छता रैली में छात्रों ने स्लोगन व नारों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जारूक किया। इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय परिसर और साथ लगते वार्डों में साफ-सफाई का कार्य भी किया गया।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरिओम शर्मा ने कहा कि 2 अक्तूबर का दिन राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के रास्ते को चुना था। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने आजाद राष्ट्र के साथ ही स्वच्छ एवं विकसित देश की संकल्पना की थी। हम सभी को इस सपने को साकार करने के लिए व्यक्तिगत तौर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमें अपने परिवार और घरों से स्वच्छता के प्रयास को शुरू करना होगा। स्कूल और कॉलेज में भी स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार रहना है। उन्होंने कहा की खुले में कहीं पर भी कूड़ा-करकट न फैंक कर कचरे को उचित स्थान पर ही डालना है और अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करना है।उन्होंने कहा की इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति के अंदर स्वच्छता संबंधी आदतों के लिए जागरूकता उत्पन्न करना है। मानव जीवन को स्वस्थ और खुशहाल बनाने के लिए स्वच्छता को अपनाना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। उन्होंने समस्त करसोग वासियों से आग्रह किया है कि वे कूड़े कचरे को इधर उधर न फेंक कर उचित स्थान पर इकट्ठा कर करसोग को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सविता गुप्ता, उपाध्यक्ष बंसी लाल कौंडल, पार्षद सुनीता, नगर पंचायत सचिव बलदेव ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता नितेश वर्मा,विपुल सिंह सफाई पर्यवेक्षक, अनु, सामुदायिक संयोजिका, राजकीय उच्च पाठशाला पुराना बाजार के मुख्याध्यापक मनोज कुमार, इंदू शर्मा टीजीटी मेडिकल, रंजना ठाकुर मेडिकल टीचर, अनु देवी शास्त्री अध्यायिका सहित विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित थी।