आग की घटना, उससे बचाव व राहत कार्य विषय पर आधारित होगी माॅक ड्रिल,,,आपदा जोखिम न्यूनीकरण समर्थ 2024 माॅक ड्रिल की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

करसोग। आपदा जोखिम न्यूनीकरण अंतरराष्ट्रीय दिवस के अंतर्गत 14 अक्तूबर, 2024 को प्रस्तावित माॅक ड्रिल की तैयारियों के संबंध में कार्यवाहक एसडीएम एवं तहसीलदार करसोग वरूण गुलाठी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक से 15 अक्तूबर तक आपदा जोखिम न्यूनीकरण अंतरराष्ट्रीय दिवस समर्थ-2024 का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत करसोग उपमंडल में भी आग की घटना, उससे बचाव व राहत कार्यो विषय पर आधारित माॅक ड्रिल का आयोजन नगर पंचायत कार्यालय भवन करसोग में किया जाना है। उन्होंने कहा कि इस माॅक ड्रिल का उद्देश्य आगजनी जैसी वास्तविक घटना घटित होने पर राहत व बचाव के संबंध में त्वरित उठाए जाने वाले विभिन्न प्रभावी कदमों की तैयारियों को सुनिश्चित करना है ताकि इस प्रकार की आपदा के समय में प्रभावित लोगों के बचाव के संबंध में समय रहते प्रभावी कदम उठा जान माल के नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने माॅक ड्रिल के सफल आयोजन को लेकर संबंधित विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।उन्होंने कहा कि आपदा जोखिम न्यूनीकरण समर्थ अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। ताकि लोगों को आपदा से बचाव व आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया जा सकें। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपदा के समय सबसे पहले स्थानीय लोग ही मौके पर पहुंचते है। इसलिए आम लोगों का आपदा के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है। यदि आम लोग आपदा के प्रति जागरूक होंगे तो आपदा के समय होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है।इस अवसर पर स्वास्थ विभाग से डाॅ. ज्योत्सना, बलदेव ठाकुर सचिव नगर पंचायत, कांशी राम, प्रभारी फायर चैकी, मनसा राम कंपनी कमांडर होम गार्ड, एसडीके राम कृष्ण सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *