करसोग। लक्ष्मी युवक मंडल अलसिंडी द्वारा आयोजित वालीबॉल टूर्नामेंट में स्कॉर्पियन बॉयज अलसिंडी की टीम ने फाइनल जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। दो दिन तक चली वालीबॉल चैंपियनशिप में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। जिसमें स्कॉर्पियन बॉयज अलसिंडी और कांडा टीम के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें अलसिंडी टीम ने जीत हासिल की जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच सिक्स ब्रदर्स धरमौड और शंकर देहरा के बीच खेला गया जिसमें धरमौड टीम ने जीत हासिल की।स्कॉर्पियन बॉयज अलसिंडी और सिक्स ब्रदर्स धरमौड के बीच फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचित रहा जिसमें स्कॉर्पियन बॉयज अलसिंडी ने 3 -1 से बढ़त बनाकर वालीबॉल टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया।युवक मंडल अलसिंडी स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य दिनेश ठाकुर, कामेश्वर, गोपाल वर्मा और राजेंद्र ने बताया कि दशहरा पर्व के अवसर पर हर वर्ष वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है जिसका मकसद युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना है तथा नशे से दूर रहने का भी संदेश देना है। उन्होंने कहा कि हार और जीत तो खेल का हिस्सा है लेकिन आज के मोबाइल के दौर में खेलों में खेल गतिविधियों में भाग लेना युवाओं के भविष्य के लिए अच्छा संकेत है।
वहीं लक्ष्मी नाट्य निकेतन अलसिंडी के अध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर और सचिव पुनीत कुमार ने विजेता टीम के साथ साथ वालीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। स्कॉर्पियन बॉयज टीम में राजेंद्र, कामेश्वर,पुनीत, भींदर, लकी, विक्की,विशाल,डिंपल,कमल और करण जबकि सिक्स ब्रदर टीम में हरीश,मनीत,नवीन,खुशीराम,पुष्प राज और पंकज मौजूद रहे।