करसोग। करसोग के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंथल में नशा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य सरकार के नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत मंडी जिला में भी स्वस्थ मंडी, नशा मुक्त मंडी अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से तहसील कल्याण अधिकारी करसोेग के सौजन्य से भंथल स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा ने इस मौके पर स्कूली छात्रों को नशे के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जिसकी चपेट में आने से किसी भी युवा का जीवन समाप्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि मंडी जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला में स्वस्थ मंडी, नशा मुक्त मंडी अभियान शुरू किया गया है और इस अभियान का उद्देश्य युवा वर्ग को नशे के प्रति जागरूक कर, उन्हें इसकी चपेट में आने से बचाना है ताकि संपूर्ण जिला को स्वस्थ और नशा मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसमें सभी की सामूहिक भागीदारी आवश्यक है।
उन्होंने कहा यह अभियान समाज को नई दिशा देने वाला है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि युवा वर्ग जो देश व प्रदेश का भविष्य है उसे नशे के प्रति जागरूक कर उसका भविष्य सवारा जाए ताकि उनका आने वाला कल बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि दृढ़ सकंल्प, आत्मबल और जागरूकता से ही इस बुराई से पार पाया जा सकता है। उन्होंनेे कहा कि यदि कोई युवा नशे की चपेट में आ भी गया है, तो उसे नशा मुक्ति केंद्र ले जा कर उसकी नशे की आदत को छुड़वाया जा सकता है। जिसके लिए अभिभावकों को भी आगे आना होगा।
उन्होंने स्कूली छात्रों को नशे से बचाव के प्रति नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। इससे पूर्व, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खील, हाई स्कूल पुराना बाजार करसोग में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है।
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य महेंद्र ठाकुर ने भी स्कूली छात्रों को जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को जागरूकता संबंधी पोस्टर व पंपलेट और अन्य सामग्री भी वितरित की गई। इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य भी उपस्थि थे।