शिमला। जयराम ठाकुर ने हाटी छात्र संघ के द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने हाटी समुदाय से जुड़े लोगों को अचीवर्स अवार्ड से भी सम्मानित किया। इस दौरान हाटी समुदाय के नेताओं और बुद्धिजीवियों ने समुदाय को जनजाति दर्ज दिलाने में एक मुख्यमंत्री के रूप में जयराम ठाकुर द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार जताया। इस मौके पर उनके साथ संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप, पावंटा के विधायक सुखराम चौधरी, राजगढ़ से विधायक रीना कश्यप, शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर सहित हाटी समुदाय से जुड़े अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।