शिमला। राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी और लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से औपचारिक भेंट की।उन्होंने राज्यपाल को प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में नौ-तोड़ के मामलों की स्वीकृति देने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने राज्यपाल को जनजातीय क्षेत्रों में चल रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों की भी विस्तार से जानकारी दी।