एचआरटीसी के केलांग डिपो को मिलेंगी 10 नई बसें : उप मुख्यमंत्री

शिमला, 28 मार्च। हिमाचल प्रदेश में परिवहन विभाग का जिम्मा सम्भाल रहे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में बताया कि राज्य पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के केलांग डिपो में 46 बसें ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी उम्र पूरी कर ली है और इन्हें बदला जाना है। इतनी ही बसें रिकांगपिओ डिपो में भी बदली जानी है।
विधायक रवि ठाकुर के सवाल के जवाब में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि फिलहाल प्रदेश सरकार अथवा निगम इस स्थिति में नहीं है कि इन बसों को एक साथ बदल दिया जाए। ऐसे में निगम फिलहाल केलांग डिपो को 10 नई बसें देने जा रहा है।

विधायक पूर्ण ठाकुर के एक सवाल के जवाब में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मंडाह खड्ड के तटीकरण का मामला सरकार वित्त पोषण के लिए दिल्ली भेज रही है। उन्होंने इसे सिरे चढ़ाने के लिए विपक्ष से सहयोग की अपील की और कहा कि फिलहाल केंद्र सरकार का सारा फोक्स जलजीवन मिशन पर है। ऐसे में पेयजल, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण जैसे कार्य उसकी प्राथमिकता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *