हिमाचल में चार दिन में 90 फीसदी बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले

शिमला, 30 मार्च। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक से उछाल आने से चिंता सताने लगी है। पिछले 04 दिनों के आंकड़े भयभीत करने वाले हैं। बीते 96 घण्टों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में करीब 90 फीसदी का उछाल आया है। इससे शासन-प्रशासन हैरत में पड़ गया है। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के नहीं थमने पर सरकार प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य कर सकती है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में पिछले 04 दिनों के अंदर कोरोना केस में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है। 26 मार्च को यहां सक्रिय मामलों की संख्या 415 थी, तो 30 मार्च को ये संख्या 798 पहुंच चुकी है। इस अवधि में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हुई है।
राज्य में सोमवार यानी 27 मार्च को कोरोना संक्रमण के 126 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं मंगलवार (28 मार्च) को 140, बुधवार (29 मार्च) को 255 और वीरवार (30 मार्च) को 124 मामलों की पुष्टि हुई। सोमवार को 46, मंगलवार को 61, बुधवार को 73 और वीरवार को 81 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं।
इस तरह 04 दिनों में जहां संक्रमण के 645 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 261 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन पर नजर डालें तो  प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 798 हो चुकी है। पिछले 24 घण्टों के दौरान 2191 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। इनमें 124 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि 81 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। राज्य के सभी 12 जिलों में कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं। कोई भी जिला कोरोना से मुक्त नहीं है। कोरोना के 184 सक्रिय मामलों के साथ कांगड़ा जिला पहले स्थान पर है। मंडी जिला में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 176, शिमला में 129, हमीरपुर में 70,
सोलन में 66, बिलासपुर में 61, कुल्लू में 37, चम्बा में 29 , सिरमौर में 20, किन्नौर में 12, लाहौल-स्पीति में 09 और ऊना जिला में 05 है।
राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 314076 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, वहीं 4196 लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *