शिमला। सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज शिमला स्थित सेना प्रशिक्षण कमान (आरर्ट्रेक) का दौरा किया। उन्हें देश भर के सभी सैन्य प्रशिक्षण संस्थानों में शामिल किए जा रहे संस्थागत प्रशिक्षण के विभिन्न सैद्धांतिक पहलुओं और स्वरूपों के बारे में जानकारी दी गई।सभी रैंकों की सराहना करते हुए, सीओएएस ने भारतीय सेना को एक आधुनिक, प्रौद्योगिकी संचालित, आत्मनिर्भर और युद्ध के लिए तैयार सेना में बदलने के लिए आरर्ट्रेक में चल रही नवीनतम तकनीकी प्रगति से जुड़ी कई प्रशिक्षण पहलों की भी प्रशंसा की। सीओएएस ने सेना प्रशिक्षण कमान के सभी रैंकों को उत्कृष्टता की अपनी खोज जारी रखने के लिए प्रेरित किया। सीओएएस ने अपनी यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश के सैन्य वेटरन समुदाय से बातचीत की और उन्हें सम्मानित भी किया।