नाहन मेडिकल कालेज में कोरोना काल में नहीं हुआ घपला : उपमुख्यमंत्री

शिमला, 04 अप्रैल। सिरमौर जिला के नाहन मेडिकल कालेज में कोरोना काल में पीपीई किट, सैनिटाइजर और अन्य उपकरण खरीदने के मामले में कोई धांधली नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इस अस्पताल में केवल एक ही वेंटीलेटर 6.59 लाख रुपए में खरीदा गया है, जो उपयोग में है और सुचारू रूप से कार्य कर रहा है।

विधायक अजय सोलंकी के एक सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री ने मंगलवार को प्रश्नकाल में यह जानकारी दी।

उन्होंने विधायक भुवनेश्वर गौड़ के सवाल के जवाब में  कहा कि एडीबी ने प्रदेश को 1311.20 करोड़ रुपए का पर्यटन विकास का एक प्रोजेक्ट मंजूर किया है। इसके तहत मनाली में 35 करोड़ रुपए की लागत से आईस स्केटिंग रिंक और रोलर स्केटिंग रिंक, 50 करोड़ रुपए की लागत से वेलनेस सेंटर, 3.59 करोड़ रुपए की लागत से कोठी में इको टूरिज्म पार्किंग, 24.92 करोड़ रुपये की लागत से आलु ग्राउंड के पास एचआरटीसी और वॉल्वो बस पार्किंग, अटल टनल रोहताग के साउथ पोर्टल पर 7.36 करोड़ रुपए की लागत से वे-साइड एमिनिटीज और पार्किंग, अटल टनल रोहतांग के लिए पर्यावरण मित्र बसें चलाने के लिए 7.50 करोड़ रुपए और लॉग हट मनाली के जीर्णोंद्वार पर 90.61 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *