राजेश शर्मा ने अपना पर्सनल नंबर शेयर किया, अन्य अफसर भी मोबाइल पर रहेंगे मौजूद
शिमला। प्रदेश के स्कूलों में 4 दिसंबर को परख सर्वे-24 होने जा रहा है। परख सर्वे में हिमाचल का बेहतर प्रदर्शन हो, समग्र शिक्षा यह सुनिश्चित कर रहा है। इसी कड़ी में समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने आज परख सर्वे को लेकर डाइट प्रिंसिपल, डीपीओ और इनविजिटेलटर्स (डीएलएड (D.El.Ed. प्रशिक्षुओं) के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर उनको जरूरी निर्देश दिए। राजेश शर्मा ने कहा कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर परख सर्वे को लेकर बेहद गंभीर है। शिक्षा मंत्री की ओर से सभी को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि परख सर्वे सफलतापूर्वक संपन्न हो, इसमें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। समग्र शिक्षा निदेशक ने कहा कि परख सर्वे से हिमाचल की प्रतिष्ठी जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि परख सर्वे को लेकर अगर किसी भी स्तर पर कोई ढील बरती गई तो इसको गंभीरता से लिया जाएगा। इसकी पूरी रिपोर्ट शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव के पास जाएगी और संबंधित अधिकारियों और शिक्षकों की एसीआर में भी इसका उल्लेख होगा।
समग्र शिक्षा निदेशक ने इनविजिलेटर का कार्य कर रहे डीएलएड (D.El.Ed.) प्रशिक्षुओं से बात की और परख सर्वे के लिए उनको जारी दिशा निर्देशों की जानकारी भी ली। उन्होंने डीएलएड (D.El.Ed.) प्रशिक्षुओं से कहा कि समग्र शिक्षा उनको इनविजिलेटर तैनात कर परख सर्वे कराने की एक बड़ी जिम्मेदारी दे रहा है। परख सर्वे कराने में उनका अहम योगदान रहेगा। इस छोटी से उम्र में यह जिम्मेवारी उनको मिलना अपना आप में गौरवपूर्ण उपलब्धि है। यह उनके लिए एक ऐसा उपलब्धि भरा अनुभव होगा, जिसका वह अपने बायोडाटा में भी उल्लेख कर सकेंगे।
इनविजिटेलटर्स प्रश्न समझने में बच्चों की मदद करें
समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने डीएलएड (D.El.Ed.) प्रशिक्षुओं से कहा कि वह इनविजिलेटर की ड्यूटी देते समय बच्चों के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाएं। विशेषकर तीसरी कक्षा के लिए ड्यूटी करने वाले इनविजिलेटर इन बच्चों को टेस्ट में दिए सवालों को समझाने में मदद करें। टेस्ट शुरू होने के शुरुआती 10 मिनट में प्रश्नपत्र को जरूर समझाएं। हालांकि उन्होंने इनविजिलेटर को आगाह भी किया कि वे प्रश्नों के जवाब बिल्कुल भी न बताएं और यह सुनिश्चित करें कि यह परीक्षा नकल फ्री हो।
राजेश शर्मा ने अपना पर्सनल मोबाइल नंबर शेयर किया
समग्र शिक्षा निदेशक ने इनविजिलेटरों से कहा कि वे किसी भी तरह की दिक्कत आने पर उनसे सीधा संपर्क कर सकते है। उन्होंने इसके लिए इनविजिटेलटर्स के साथ अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर भी साझा किया। इसके अलावा अतिरिक्त निदेशक प्राथमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा, नोडल अधिकारी अस्समेंट समग्र शिक्षा, परख सर्वे की जिम्मेवारी देख रहे रीजनल अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं।
प्रिंसिपल-डीपीओ को स्कूल हेड्स के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करने के निर्देश
समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने इस दौरान सभी जिलों के डाइट प्रिंसिपल, डीपीओ को निर्देश दिए कि वे मंगलवार को स्कूल प्रमुखों के साथ एक वीडियो कांफ्रेंसिंग करें। इस दौरान वे स्कूल प्रमुखों से उनके स्कूलों में परख सर्वे की तैयारियों का ब्यौरा लें और इस संबंध में उनको जरूरी दिशा निर्देश भी दें। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में अतिरिक्त निदेशक उच्च एवं प्राथमिक शिक्षा भी मौजूद रहेंगे।
परख सर्वे में शामिल बच्चों का कॉन्फिडेंस बढ़ाएं
अतिरिक्त निदेशक प्राथमिक शिक्षा बीआर शर्मा ने भी इस दौरान इनविजिलेटरों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार परख सर्वे को लेकर बेहद गंभीर है और समय-समय पर इसकी तैयारियों को भी जांच रही है। उन्होंने इनविजिटेलटर्स से कहा कि वे बच्चों का कॉन्फिडेंस बढ़ाएं ताकि वो जो करना चाहते हैं उसको कर पाएं। उन्होंने डाइट प्रिंसिपल और डीपीओ से आग्रह किया कि वे इनविजिटेलटर्स को परख सर्वे से संबंधित दिशा निर्देशों से पूरी तरह से अवगत कराएं ताकि सर्वे सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।