झाकड़ी। नथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन (NJHPS) ने अपने डिज़ाइन एनर्जी लक्ष्य 6612 मिलियन यूनिट्स (MU) की दूसरी सबसे तीव्र फास्टेस्ट उपलब्धि हासिल करने पर केक काटकर ख़ुशी ज़ाहिर की।
यह परियोजना सतलुज नदी पर आधारित है और सतत ऊर्जा उत्पादन में एक प्रमुख योगदानकर्ता है।
इस परियोजना ने अत्याधुनिक तकनीकों और कुशल जल प्रबंधन के माध्यम से यह लक्ष्य हासिल किया है। NJHPS को देश का पहला हाइड्रो पावर स्टेशन होने का गौरव प्राप्त है, जहां सेंट्रल रोबोटिक हार्ड कोटिंग सुविधा स्थापित की गई है, जो बिजली उत्पादन के उपकरणों के रखरखाव में मदद करती है।
इस स्टेशन ने 1 दिसम्बर 2024 को रात्रि 8 बजकर 10 मिनट पर डिज़ाइन एनर्जी (6612 मि0यू0) की दूसरी सबसे तीव्र ऐतिहासिक कीर्तिमान को पार कर गया l इस अवसर पर परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने कंट्रोल रूम में केक काटकर इस स्वर्णिम पल को संजोय रखने में भूमिका अदा की l उहोंने अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय ; निदेशक मंडल का भी उनके परस्पर सहयोग के लिए धन्यवाद किया l उन्होंने खासकर विद्युतगृह प्रचालन एवं अनुरक्षण; नाथपा टीम; सभी विभागाध्यक्ष; प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े समस्त एजेंसियों; भारत सरकार विद्युत मंत्रालय; हिमाचल सरकार के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन और खासकर चम्भू महाराज का धन्यवाद किया l
अंत में उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कीर्तिमान से हम सभी का दायित्व और भी अधिक बढ़ जाता है l आप अभी इसी लग्न और कार्य शीलता से भविष्य में भी निरंतर रिकॉर्ड डर रिकॉर्ड बनाते रहे ।