पीएम आदर्श ग्राम योजना में 23 गांवों के विकास पर खर्चे जा रहे 3.59 करोड़ – एडीसी

ऊना।  प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) के ज़िला ऊना में चयनित 23 गांवों के लिए 3 करोड़ 59 लाख 20 हजार की राशि जारी की गई है। इसमें से अब तक 2 करोड़ 16 लाख 87 रुपये की राशि विभिन्न विकासकार्यों पर व्यय की जा चुकी है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) महेन्द्र पाल गुर्जर ने मंगलवार को पीएमएजीवाई के अन्तर्गत आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
एडीसी ने कहा कि इस योजना के तहत चयनित गांवों में सर्वसुविधायुक्त पुस्तकालय स्थापित किये जाएं जहां अत्याधुनिक ज्ञान-विज्ञान की पुस्तकों के अलावा बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक पुस्तकें भी उपलब्ध हों। उन्होंने निर्देश दिये कि योजना के तहत सोलर लाइट, रास्ता निर्माण, वाटर कूलर, स्मार्ट क्लास रूम, तालाब जैसे लघु कार्याें को चिन्हित किया जाए ताकि इन्हें पूरा करने के लिए किसी प्रकार की अड़चन या विवाद उत्पन्न न हो।
उन्होंने बताया कि अधिकांश पंचायतों में इस योजना के तहत हो रहा विकासकार्य संतोषजनक है जबकि कुछ पंचायतों के विकास कार्य विवादों के कारण शुरू नहीं हो पाए हैं। अतः इनके स्थान पर नए काम शामिल किये जाएं ताकि योजना के लक्ष्यों को समय पर हासिल किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजना के अधीन पूर्ण हो चुके कार्याें का ब्यौरा फोटो सहित पीएमएजीवाई के पोर्टल पर तुरन्त अपलोड करना सुनिश्चित करें । जिन पंचायतों में सर्वेक्षण का कार्य पूरा नहीं हुआ है, वहां ग्राम पंचायत प्रधान एवं पंचायत सचिव के साथ समन्वय स्थापित कर 15 दिन के भीतर पूरा करके तहसील कल्याण अधिकारी को रिपोर्ट करें। इसके अतिरिक्त जिन पंचायतों में प्रथम किश्त की राशि व्यय हो चुकी है लेकिन कार्य पूरे नहीं हुए हैं, वे पंचायत सचिव संबंधित औपचारिकताएं पूरा करके ज़िला एवं तहसील कार्यालयों में रिपोर्ट दें, ताकि दूसरी किश्त जारी की जा सके।
ये हैं पीएम आदर्श ग्राम योजना के 23 गांव
ऊना जिले में पीएम आदर्श ग्राम योजना 23 गांवों में गगरेट अप्पर, गोदरी सिद्ध, बसोली अप्पर, कंगरूही, लडोली, कैलाशनगर, कुंगड़थ, खड्ड खास, दुलैहड़, सासन, चतेहड़ बुहल, डबाली, खरोह, परोइयां कलां, बॉल, मोहखास, त्यार, पनसाई, सकोहन, चौकी, जोल, सलोई और बड़ुई शामिल हैं।
योजना में 13 अतिरिक्त गांव हुए शामिल
एडीसी ने जानकारी दी कि पीएमएजीवाई योजना के तहत ऊना जिले में 23 के अलावा 13 अतिरिक्त गांव चयनित किये गये हैं, जिनमें बहडाला, भदसाली थोलियां, चलेट उपरला, डंगोह खास, धमांदरी, घंघरेट, गांेदपुर बनेहड़ा उपरला, जखेड़ा, कुनेरन निचला, कुरियाला, मैड़ा खास, पिरथीपुर निचला तथा सलोह उपरला शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 9 गांवों में गांव विकास योजना तैयार का कार्य कर ली है जबकि शेष पचायतों का सर्वेक्षण दोबारा किया जाना है।
ये रहे उपस्थित
बैठक में ज़िला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा, सीएमओ डॉ. संजीव वर्मा, ज़िला खाद्य एवं आपूर्ति नियत्रक राजीव शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी अम्ब, हरोली, गगरेट व बंगाणा तथा  सम्बन्धित ग्राम पंचायत प्रधान व सचिव विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *