शिमला। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज बाबा साहब डॉ.बी.आर.अम्बेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी पुण्यतिथि पर राजभवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
राज्यपाल ने कहा कि भारतीय संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर ने लोगों को सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किए तथा गरीबों, शोषितों एवं वंचितों का बेहतर जीवन सुनिश्चित करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक भेदभाव जैसी प्रवृत्तियों से मुकाबला करने में डॉ. अंबेडकर के समानता, भाईचारे एवं एकता की भावना जैसी शिक्षाएं महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।