शिमला। वन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ वन वृत शिमला की बैठक वन विश्राम गृह चक्कर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वन वृत प्रधान दिनेश शर्मा ने की। इस बैठक में वन वृत शिमला के अंतर्गत आने वाले सभी वन मंडलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान क्षेत्रीय कर्मचारियों को डीयुटी के दौरान आ रही समस्याओं पर मंथन किया गया साथ ही वन विभाग में विभिन्न वर्गों में लंबे समय से रिक्त पड़े पदों पर चिंता जताते हुए सरकार व विभाग से इन रिक्त पड़े पदों को भरने की अपील की है। गोरतलब है कि वन विभाग में
वर्तमान में 375 से अधिक पद वन रक्षक के रिक्त हैं, लगभग 500 पद वरिष्ठ वन रक्षक, 330-340 पद उप वन राजिक ( Dy.Ranger) तथा 70-80 पद वन राजिक ( Range officer) के रिक्त पड़े हैं। जिससे एक ओर विभाग का कार्य प्रभावित हो रहा है वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों पर काम का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।
इस बैठक में वन वृत महासचिव सतीश कुमार, योगेश शर्मा, दिपक शर्मा , यशवंत सिंह, अनीता, साधना,अमन शर्मा,कमल कुमार, साहिल कुमार,भीम सिंह, विजेंदर सिंह, मनोज कुमार, हिरासिंह,
विक्रम सिंह,पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया ।